उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

पिकप से की जा रही थी लीसे की तस्करी, चालक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

भवाली। पुलिस ने पिकप में लादकर लाए जा रहे भारी मात्रा में लीसे को बरामद कर लिया। इस मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली भवाली में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार देर रात चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ’सुयालबाडी के निकट ढुकाने तिराहे के पास रामगढ़- मुक्तेश्वर’ की ओर से आ रही ’पिकअप संख्या यूके 04 सीए 1866’ को रोककर चैक किया। इस दौरान उसमें 120 टिन अवैध लीसा’ बरामद कर हुआ।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पिता-पुत्री ने की आत्महत्या, जहर खाने से हुई मौत

पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम हरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पमराडी, मुक्तेश्वर बताया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः महिला को नहीं मिली बेचे गए सोने की कीमत, आयुक्त के ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24