उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

 भारी बारिश से कोटद्वार में पैदा हो गए बाढ़ जैसे हालात 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/कोटद्वार। उत्तराखंड में बारिश के चलते हालात फिर बिगड़ने लगे हैं। यहां बारिश लगातार तबाही मचा रही है। भारी बारिश से कोटद्वार में नदी-नाले उफना गए हैं। इससे वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

कोटद्वार के कौड़िया वार्ड में पनियाली गदेरे ने तबाही मचाई है। देर रात कई घरों में पानी भर गया। लोग समान छोड़ कर जान बचाने के लिए भागे। मलबे से घरों के अंदर रखा समान खराब हो गया है। आर्मी कैंप को जाने वाली पुलिया भी बह गई।

यह भी पढ़ें -  तीन दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर उपराष्ट्रपति, सुरक्षा कड़ी

दूसरी तरफ यमुनोत्री धाम सहित आसपास रात से बारिश जारी है। ओजरी डाबरकोट,झर्झरगाड़ सहित कहीं जगहों पर मलबा बोल्डर आने से आवाजाही बाधित हो गई है। 

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में हुक्का पार्टी करते पकड़े गए तीन युवक, मौके पर चालान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24