उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

यहां रिटायर्ड एसडीएम के घर के ताले तोड़ लाखों का माल ले उड़े चोर, इलाके में दहशत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस क्रम में चोरों ने इस बार चोरों ने रिटायर्ड एसडीएम के ताले तोड़कर हजारों की नगदी समेत लाखों के स्वर्णाभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें -  पैसों की खातिर ली जान, दोस्ती को किया शर्मसार

जानकारी के अनुसार जजफार्म के ब्लॉक सी-41 में रिटायर्ड एसडीएम एसटीएफ रावत का मकान है। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। जबकि उन्होंने देखरेख के लिए चार-पांच साल से नौकर-नौकरानी रखे हुए हैं। जिन्हें घर के आगे वाला कमरा दिया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात रिटायर्ड एसडीएम खाना खाने के बाद सो गए।

यह भी पढ़ें -  डीएम का आदेश: यूपी निर्माण निगम के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

प्रातः जब उठे तो देखा कि घर का सारा सामान फैला हुआ है और चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है। चोर अंदर के कमरे में रखी अटैची का लॉक तोड़कर उसमें से 40 हजार की नगदी के साथ ही लाखों रूपये के स्वर्णाभूषण ले उड़े। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में मुुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में चैन स्नैचिंग का खुलासा, शातिर लुटेरे और ज्वैलर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24