उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में हो रही बारिश के बीच फिर भारी बारिश की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिनों तक प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मे राज्य के सभी जिलों में शनिवार से अगले तीन दिन भारी बारिश होने के आसार है। वहीं मौसम विभाग ने 29 जुलाई से एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खासकर चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः कटघरिया में अतिक्रमण पर चली जेसीबी

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन दिनों तक प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में किसी भी समस्या से बचने के लिए पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें। वहीं नदी नालों को पार करते हुए भी सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण का खून से सना शव मिलने से फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24