उत्तराखण्डचुनावनैनीताल

ग्राम पंचायतों के परिसीमन के लिए प्राप्त आपत्तियों का इन दिन तक होगा निस्तारण

ख़बर शेयर करें -

 नैनीताल। सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन एवं निदेशक पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून के अनुसार  25 जुलाई 2024 द्वारा शासनादेशानुसार ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन / परिसीमन हेतु निर्धारित समय सारिणी के अनुसार दिनांक 27 अगस्त 2024 से दिनांक 30 अगस्त 2024 तक नवगठित एवं उससे प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन प्रस्ताव तैयार किया जाना है।

 जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि  अनन्तिम प्रकाशन पर दिनांक 02 सितम्बर से 04 सितम्बर 2024 तक आपत्तियों प्राप्त की जानी है। जिनका निस्तारण दिनांक 05 सितम्बर 2024 से दिनांक 08 सितम्बर 2024 के मध्य किया जाना है। बताया कि  विकास खण्ड कोटाबाग की ग्राम पंचायत गुलजारपुर बंकी एवं ग्राम पंचायत देवलचौड़ के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन का अनन्तिम प्रस्ताव प्रारूप 02 पर तैयार किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पुलिस-बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़, चार आरोपी गिरफ्तार

विकास खण्ड कोटाबाग की ग्राम पंचायत देवलचौड एवं गुलजारपुर बंकी की सूची को अनन्तिम प्रकाशन हेतु संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। अनन्तिम सूची का सूचना पट पर प्रकाशन करते हुए 02  से  04 सितम्बर 2024 तक अनन्तिम प्रकाशन पर आपत्तियों आमंत्रित कर दिनांक 09 सितम्बर 2024 की प्रातः 10:00 बजे तक जिला पंचायतराज अधिकारी नैनीताल कार्यालय स्थित विकास भवन भीमताल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे बरतें विशेष सतर्कता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group