देहरादून

15 दिनों में पास होंगे अब आवासीय भवनों के नक्शे, मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून , प्रदेश के भवन निर्माताओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा एक बड़ी घोषणा की गई है। एक निर्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में अब आवासीय भवनों के नक्शे 15 दिनों में पास हो जाएंगे।

बुधवार को सचिवालय आवास एवं शहरी विकास विभाग की ओर से शसक्त उत्तराखंड 2025 से संबंधित कार्य योजना में कार्यक्रम की समीक्षा के अवसर पर मुख्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आने वाले लाखों पर्यटकों , श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रभावी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। भवन निर्माण में नक्शों की प्रक्रिया को भी व्यवहारिक व सरल बनाया जाय। इसी क्रम में जिलों में नगर निकाय से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें -  मूसलधार बारिश से तबाही के आसार, उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24