उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

अगले कुछ दिन सामान्य रहेगा मौसम, इस दिन से लेगा करवट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम अगले कुछ दिन साफ रहने की संभावना है। जबकि 20 मई से मौसम एक बार फिर करवट लेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। साथ ही तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में छुटपुट बारिश जरूर देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या से रोष, शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन

आगामी चार से पांच दिनों की अगर बात करें तो पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम सामान्य बना रहेगा। साथ ही प्रदेशभर में तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अंदेशा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि तापमान बढ़ने के साथ ही शासन प्रशासन को वनाग्नि की घटनाओं पर भी बारीकी से नजर रखने की जरूरत है, ताकि बढ़ते तापमान के साथ वनाग्नि की घटनाएं प्रदेश में दोबारा विकराल रूप न ले सके। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 मई से एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 48 घंटे येलो-ऑरेंज अलर्ट 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24