उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में चल रही झमाझम बारिश के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय है पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विज्ञान के अनुसार 16 जुलाई तक राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर जिसको लेकर वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज और कल यानि 13 और 14 जुलाई को प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश वहीं कुछ स्थानों में अकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने की घोषणाः भराड़ीसैंण में बनेगा मां भराड़ी का भव्य मंदिर

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 और 16 जुलाई को प्रदेश भर में फिर भारी से भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 और 16 जुलाई को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 और 14 जुलाई को प्रदेश में यलो अलर्ट रहेगा कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की, मध्यम गति की बारिश हो सकती है

यह भी पढ़ें -  अन्तरविद्यालयी टेबल टेनिस में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, पुरस्कृत

लेकिन, 15 और 16 जुलाई को गढ़वाल कुमाऊं के कई हिस्सों में फिर से भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसको लेकर कई दौर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए आज भी नैनीताल,उधम सिंह नगर,चमोली , जनपदों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  मां नंदा देवी महोत्सव में आयुक्त ने की कदली वृक्ष की विधि विधान से पूजा-अर्चना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24