उत्तराखण्डहल्द्वानी

कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा के पेपर में हुई घोर अनियमित्ताएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। युवा कांग्रेस द्वारा स्वराज आश्रम में पत्रकार वार्ता आयोजित आयोजित की गई। जिसको युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदेश ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए हुई इस लिखित परीक्षा में पहली बार देखने में आया कि एक परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट होने के बावजूद प्रश्न एक से लेकर 100 तक समान क्रम में थे।

यह भी पढ़ें -  लीलावती पंत जीआईसी भीमताल के छात्रों का 68वीं राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में चयन

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विशेष अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह नीति अपनाई गई। उन्होंने दावा किया कि कई जगहों पर पेपर की सील टूटे होने के साक्ष्य भी मिले हैंलाखों लाख युवाओं के साथ छल किया जा रहा है हमारे प्रदेश देश दुनिया मे व्यवस्था है कुछ प्रशनों का फेर बदल होता है पेपर फिक्सिंग की बू आ रही है सदन के पटल में मुख्यमंत्री जी जवाब दे यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ नकल माफियाओं ने व्यवस्था को फिर काबिज कर लिया है नकल माफियाओं को सरकार सरंक्षण प्राप्त है। कनिष्ठ सहायक की करीब डेढ़ लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी।इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू मीमांशा आर्या विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी हरीश पलडिया सचिन राठौर रोहित कुमार मयंक मो. सुहैल मयंक गोस्वामी आदि थे

यह भी पढ़ें -  अंतरराज्यीय चेन स्नैचरों की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24