हल्द्वानी के इस इलाके में पेयजल संकट, मेयर के निर्देश भी ताक पर
हल्द्वानी। पॉलीशीट तुलसीनगर वार्ड के कई इलाकों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। सबसे अधिक समस्या उन क्षेत्रों में हो रही है, जहां अमृत योजना के तहत पाइप लाइन नहीं बिछी है। लाइन बिछाने की दिशा में मेयर के निर्देशों के बाद भी विभाग काम नहीं कर रहा है। ऐसे में लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अब लोग पुनः मेयर से मुलाकात का मन बना रहे हैं।
हल्द्वानी शहर में पेयजल की समस्या दशकों पुरानी है। शहर के विस्तार के साथ-साथ यहां यह समस्या और विकराल रूप लेने लगी। पूर्व में शहर में गौला नदी से ही पेयजलापूर्ति होती थी। लेकिन धीरे-धीरे ट्यूबवैल से पेयजल वितरण का काम होने लगा। लेकिन कई इलाकों में पानी की आपूर्ति अभी भी गौला नदी के भरोसे चल रहा है। गौला नदी वाली पेयजल लाइन के काफी पुरानी होने और लाइन में पतले पाइप लगे होने के चलते इससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं यह लाइन कब और कहां टूट जाए, इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। ऐसे में इन इलाकों में पानी की समस्या बनी रहती है। इन्हीं में से एक वार्ड नंबर पांच भी है। इस वार्ड के पॉलीशीट तुलसीनगर इलाके के कई क्षेत्र पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि वार्ड क्षेत्र की तमाम मोहल्ले व गलियों में अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाई गई हैं। लेकिन जहां पेयजल लाइनें नहीं बिछी हैं, वहां पेयजल संकट बना हुआ है। तमाम लोगों को वार्ड के आस्था विहार स्थित ट्यूबवेल से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी व समाजसेवी विक्रम अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मेयर जोगेंद्र रौतेला को अवगत कराया गया है। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित भी किया है लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र दोबारा मेयर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि इसके बाद भी समस्या से निजात नहीं मिली तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।