उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीतालहल्द्वानी

रेरा और प्राधिकरण पर सीएम के निर्देश, अब पूर्व ‌की भांति रजिस्ट्री करवा सकेंगे किसान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेरा एवं विकास प्राधिकरण के खिलाफ पिछले कई दिनों से हल्द्वानी के बुध पार्क में धरना दे रहे युवा किसान संघर्ष समिति की मांग रविवार को पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को युवा किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने देहरादून में मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने इस पूरे महत्वपूर्ण विषय पर एक कमेटी गठित की है, जो अपनी रिपोर्ट 6 महीने के अंदर भेजेगी। जिसमें युवा किसान संघर्ष समिति के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। पूर्व में प्राधिकरण के नियमों को लेकर जो भी कार्रवाई की गई है, उसको समाप्त करने की भी निर्देश दिए गए हैं। पूर्व की भांति अब किसान अपनी जमीनों की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। सीएम से मिलने वालों में मुख्य रूप से कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान बलजीत सिंह, अर्जुन बिष्ट, परीक्षित मिश्रा समेत कई लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक- सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद दो युवतियों से गंदा खेल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24