उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीतालमौसम

नैनीताल के ओखलढूंगा में बादल फटने से मची तबाही

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। बारिश के बीच कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने की इस घटना से करीब 50 परिवारों के घरों और गौशालाओं में पानी और मलबा घुस गया है।

प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढूंगा में विस्थापित किया गया है। गांव वालों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसके अलावा कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान पर आ गया। पूर्व विधायक प्रतिनिधि नैनीताल कृपाल बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की पूरी फसल नष्ट हो गई है। वहीं रामनगर से 25 किमी दूर कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान में आ गया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की छापेमारीः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में सुबह बारिश जारी है। चीन सीमा को जोड़ने वाला धापा- मिलम मोटर मार्ग धापा के समीप बोल्डर मलबा गिरने से बंद हो गया है। लिपुलेख सड़क पहले से बंद है। जिले में 18 से अधिक सड़कों में मलबा आया है। ग्राम प्रधान प्रति चौरसिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन चौधरी ग्रामीण हीरा भंडारी,गणेश पटवाल,मोहन चौरसिया, मोहन जोशी आदि ने प्रशासन से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा और डोन नाले में तटबंध बनाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः बस और लोडर में जोरदार टक्कर, दो की मौत

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की अधिक आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच अगस्त तक प्रदेश भर के सभी इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पांच अगस्त के बाद भी पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी के छापे में उजागर हुई कोताही, वरिष्ठ विपणन अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24