उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटहल्द्वानी

निर्धारित अवधि में पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया यह विभाग, आयुक्त ने दी यह हिदायत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मंडलायुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को निर्माण कार्यों और टाउन प्लानर का औचक निरीक्षण किया। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आयुक्त ने पुलिया निर्माण तय समय में न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही सहायुक्त नियोजक के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा।

मंडलायुक्त दीपक रावत शुक्रवार को अचानक नैनीताल रोड स्थित वॉकवे मॉल के पास निर्माणाधीन पुलिया का जायजा लेने जा पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। साथ ही पुलिया निर्माण तय समयावधि में पूर्ण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी को निर्देश दिये कि एक तरफ जो पुलिया का निर्माण वर्तमान में चल रहा है, उसे 30 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि वर्षाकाल समाप्त होेने के पश्चात दूसरी ओर की पुलिया का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने मौके पर लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूसरी तरफ की पुलिया का निर्माण समय से किया जाए, ताकि आम जनता को आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें -  भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

इसके उपरांत आयुक्त ने सहयुक्त नियोजक कुमाऊं सम्भागीय नियोजन खण्ड (टाउन प्लानर) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आयुक्त को सहायुक्त नियोजक हरिशंकर सिंह बिष्ट के बिना स्वीकृति के अवकाश पर जाने और आम जनता के आवासीय भवनों के नक्शे के एनओसी, काफी संख्या में प्रपत्र लम्बित होने पर स्पष्टीकरण मांगा। बताया गया कि सहयुक्त 4 अगस्त से बिना अवकाश स्वीकृत किये अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर आयुक्त ने कहा बिना स्वीकृति के अवकाश पर जाने पर संतोषजनक जवाब न देने पर सहयुक्त नियोजक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण दौरान मौके पर मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह,मुख्य अभियंता सिचाई संजय शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, सीओ संजय सिंह गर्ब्याल के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहा अतिक्रमण ध्वस्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24