उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

चाकू के हमले में घायल युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश, कोतवाली का घेराव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुड़की के माधोपुर गांव निवासी पंकित की रविवार रात को एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई। पंकित और उसके साथी अंकित पर दो महीने पहले रुड़की के सुनहरा मार्ग पर छह युवकों ने चाकू से हमला किया था, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 

यह भी पढ़ें -  तहसीलों में वसूली और राजस्व वादों के निस्तारण में लाएं तेजीः डीएम

पुलिस ने दीप पटेल निवासी टोडा कल्याणपुर को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। पंकित की मौत के बाद, सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण गंगनहर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव किया। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस का पूरा जोर अपराधियों को बचाने पर है। सूचना मिलने पर आसपास के थाना क्षेत्रों से भी ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। कोतवाल एश्वर्य पाल ने कहा कि ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों ने बिखेरा जलवा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group