उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

सड़क हादसे में डाक कांवड़िये की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर। हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर लौट रहे एक डाक कावंड़िये की दोराहा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उसे 108 एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी यहां आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

 पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को बहेड़ी से 22 डाक कांवड़ियों का एक जत्था पावन गंगा जल लेने हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। बीती रात सभी शिव भक्त पैदल वापिस लौट रहे थे। दोराहा के समीप उन्होंने अपने एक साथी ग्राम सीकरी बहेड़ी निवासी 28 वर्षीय अजय पाल पुत्र नत्थूलाल कों सडक़ किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेसुध पड़ा देखा। उसे इस हालत में देख साथियों में हडक़म्प मच गया। उन्होंने  पुलिस तथा अजय के परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें -  भाईदूज पर तीन धामों के कपाट बंद, शुरू हुआ शीतकालीन रहस्य!

सूचना मिलने पर घायल अजय को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए निकटवर्ती चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अजय के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें होने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे जोर से टक्कर मारी है।  मृतक के परिजन भी यहां आ पहुंचे। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाईयों तथा दो बहिनों में सबसे छोटा था। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  रेस्टोरेंट में अमानवीय हरकत! युवक का थूकते वीडियो वायरल, बाजार बंद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24