उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, यहां पड़ा मिला शव

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र फ्लाईओवर पर युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया। बुधवार को पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।

मंगलवार मध्यरात्रि थाना पुलभट्टा पुलिस को  फ्लाईओवर पर  शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही था। उसका गला रेत कर हत्या की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि शव चलते हुए वाहन से फैंका गया। शव पर घसीटे जाने के भी निशान है।  जिससे उसके शरीर पर घसीटे जाने के निशान है।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रिश्वतखोरी का खुलासा, लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक शव के आस पास का क्षेत्र पुलिस ने खंगाल लिया ।परंतु ऐसा कुछ पुलिस को नही मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में भी संपर्क कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रही है। पुलिस पुलभट्टा के साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र में भी मृतक की फ़ोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें -  राजस्व महकमे में बड़ा बदलाव, 22 अफसरों के तबादले
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24