उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूनसोशल

पुलिस की सराहनीय पहलः यहां फिल्म प्रदर्शित कर युवाओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। “नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम देहरादून द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच के लिये एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये चेकिंग तथा युवाओं के बीच नशे से बचने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।

यह भी पढ़ें -  बेनेरपानी में दोबारा भूस्खलन, बदरीनाथ मार्ग हुआ अवरुद्ध

आज जनपद देहरादून में आईआरडीटी सभागार में एमएसडीए प्रोडक्शन हाउस द्वारा युवाओ व बच्चों के बीच बढ़ते नशे को रोकने की एक पहल के रूप फिल्म युद्धम को प्रदर्शित किया गया। जिसमें अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक द्वारा बतौर अतिथि शिरकत करते हुए नशा मुक्ति व नशे के दुष्प्रभावों पर व्याख्यान दिया गया व जनपद एएनटीएफ़ द्वारा वहाँ उपस्थित व्यक्तियों के बीच नशीले पदार्थों/नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए विस्तृत जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से निरीक्षक रविन्द्र यादव प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, आरक्षी मोहित राठी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना को मिले 419 नवनियुक्त अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24