उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

बच्चे के साथ भीख मांगने बैठी थी महिला,  लालच दिया और बच्चे का अपहरण लिया, पकड़े

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पुलिस ने बच्चा चोरी मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बच्चे को लेकर दिल्ली पहुंच गए थे।

बता दें  कि बीते दिवस हरकी पैड़ी क्षेत्र से बच्चा चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था। एसएसपी अजय सिंह ने खुद टीम बनाकर पर्यवेक्षण का जिम्मा संभाला था। इस मामले में वादिनी मंजू पत्नी टुनटुन निवासी चण्डीघाट कोतवाली नगर अपने बच्चा शिवा उम्र 07 माह के साथ मथुरा पुडी वाले के पास भीख मांगने के लिये बैठी थी। जहां पर एक अज्ञात महिला द्वारा प्लान बना कर वादिनी को लालच देकर आटा लेने भेजा। जैसे ही वादिनी आटा लेने गई उक्त महिला वहां से बच्चा लेकर फरार हो गई। जिसके संबंध में कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 549/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बाढ़ सुरक्षा कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए ये अहम निर्देश

घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु अधिनस्थों को निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर आज अपहत्त बच्चा शिवा को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डे दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए महिला अभियुक्ता सहित 02 आरोपियों को दबोचा गया। पुलिस नेअभियुक्त तमन्ना खातून पत्नि राजेन्द्र कुमार राठौर निवासी अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 23 वर्ष व राजेन्द्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीमति भावना कैंन्थोला, निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी सीआईयू), वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश थलेडी, उपनिरीक्षक पवन डिमरी (सीआईयू), उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, उपनिरीक्षक आन्नद मेहरा, हेड कांस्टेबल पदम सिहं (सीआईयू), कांस्टेबल हरवीर (सीआईयू), नरेन्द्र (सीआईयू) आन्नद शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  जुड़वा बहनों से छेड़छाड़ के बाद उठवाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24