उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

विवाहिता का आरोप- बाइक और नगदी के लिए मारते-पीटते थे ससुराली, असमर्थता जताने पर घर से ‌निकाला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में श्यामली पुत्री शीशीर मण्डल निवासी बजवालपुर, रामपुर रोड ने कहा है कि उसका विवाह 24 अप्रैल को आकाश तपाली पुत्र नरेश तपाली निवासी शिवपुर दिनेशपुर के साथ संपन्न हुआ। विवाह में मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिया। लेकिन इससे नाखुश दहेज लोभी ससुराली विवाह के कुछ दिन बाद ही बाइक और दो लाख रूपये नगद लाने का दबाव बनाने लगे। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इतना ही नहीं बात-बात पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

यह भी पढ़ें -  बिल्डर के खिलाफ शिकायतों पर आयुक्त ने कार्रवाई के दिए निर्देश

आरोप है कि ससुरालियों ने उसका समस्त स्त्री धन भी हड़प लिया। साथ ही मारपीट कर यह कहकर निकाल दिया कि वह दहेज की डिमांड पूरी करने पर ही वापस घर में कदम रखे। इसके बाद से विवाहिता मायके में रह रही है। उसने पुलिस से आरोपी पति आकाश तपाली, उसके भाई विकास तपाली, भाभी शुपर्णा तपाली, ससुर नरेश तपाली और जीजा राजेन्द्र राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना की वीरता पर गर्व जताया
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24