उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

कार का शीशा तोड़कर उड़ा लिया था माल, पुलिस ने चाकू के साथ दबोचा चोर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसने कार का शीशा तोड़कर उसमें से सामान उड़ा लिया था। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार  विगत 24 फरवरी को अजय पाल पुत्र  राजपाल निवासी वैदिक नगर 3 रायवाला  द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर रायवाला पुलिस को अवगत कराया कि  किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि के समय उनकी कार संख्या UK08TA-6964 का पिछला शीशा तोड कर उसमें से बैट्री तार काटकर गाडी की स्टपनी व दो जैक व पाना चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्काल थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध संखया 38/24 धारा 380/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण का खून से सना शव मिलने से फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस

  घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अन्जाम देने वाले 01 अभियुक्त पवन नेगी पुत्र बलवीर निवासी वैदिक नगर 03, थाना रायवाला, उम्र 24 वर्ष को  रायवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेपाली फार्म की ओर ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे से चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया‌। अभियुक्त कि तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अवैध धारदार नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अलग से मु.अ.स. 39/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के जतिन जोशी ने हाईस्कूल में किया राज्य में टॉप, बहन का भी शानदार प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24