उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

यहां मिला लापता युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर के मालधन ढेला बैराज क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक युवक का शव शुक्रवार को पुलिया में फंसा हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय पप्पू, पुत्र रमेश कश्यप, निवासी ढेला बैराज के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  रोडवेज की दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हुई मौत, तीन घायल

पुलिस के अनुसार, पप्पू मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ढेला बैराज के पास एक पुलिया में शव फंसा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन मेहनत-मजदूरी करते हैं। पुलिस की पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group