उत्तराखण्डक्राइममौतहल्द्वानी

हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां गैस गोदाम रोड में एक युवक का शव पड़ा मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की प्रातः स्थानीय लोगों को गैस गोदाम रोड के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखा। सूचना पर आरटीओ चौकी इंचार्ज संजीत राठौर टीम के साथ मौके पर पह‌ुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भुवन चंद्र निवासी मटेला जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  जियारत के लिए आई मासूम रहस्यमय हालात में गायब– पुलिस अलर्ट पर

पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि भुवन चंद्र देर शाम शराब के नशे में गैस गोदाम रोड की तरफ घूम रहा था। वहीं पास में बहते हुए एक नाले में उसका आज सुबह शव मिला हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में होने के चलते वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहरहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलनः वीर नारियों का सम्मान, सैनिक कल्याण के लिए ऐतिहासिक निर्णय
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24