उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यहां मामूली बात पर दो पक्षें में हुआ खूनी संघर्ष, तड़तड़ाई गोलियां

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। यहां मंगलौर इलाके में मंगलवार सुबह फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के थिथकी गांव में रजवाहे से खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

खूनी संघर्ष में दो से तीन राउंड फायरिंग भी हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटनास्थल पर शिवमंगल और बीएस चौहान, कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल मौजूद है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ हाईवे फिर बंद, रुद्रप्रयाग में आफत– गौशाला ढही, मवेशी मलबे में दबे

कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि खूनी संघर्ष में एक पक्ष के प्रियंकू, रमन और धर्मपाल और दूसरे पक्ष के सिदकपाल घायल हुए हैं। प्रियंकू और रमन को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! मौसम विभाग का चार दिन का अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24