उत्तराखण्डएक्सीडेंटपिथौरागढ़मौसम

बादल फटने से गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दबा, सड़क टूटी

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। यहां देर रात बादल फटने से गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दब गया है। जबकि सड़क कई स्थान पर ध्वस्त हो गई।

बृजेश होतियाल ने बताया कि मंगलवार की रात बादल फटने के कारण नाग पर्वत से निकलने वाले नचेती नाले का पानी एकाएक बढ़ गया। जिसके चलते पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया।  सड़क ध्वस्त होने से कालापानी से लिपुलेख तक वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल ने ली रिश्वत, एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

जिस स्थान पर पुल मलबे में दबा है वह कालापानी मंदिर से नीचे एक किलोमीटर दूर गुंजी की ओर है। घटना की सूचना मिलने पर बीआरओ की 65 आरसीसी यूनिट के अधिकारी, सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी भी मौके में पहुंचे हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की सघन चैकिंग- 531 चालकों पर कार्यवाही, कईयों का डीएल निरस्तीकरण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24