उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक- पिकप की चपेट में आकर बच्चे की मौत, लोगों में आक्रोश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी मेें गुरूवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गौजाजाली बिचली में अनियंत्रित पिकप ने मासूम को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पिकप चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की। 

 जानकारी अनुसार तीनपानी बाइपास में गौजाजाली बिचली स्थित स्टॉक में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार पिकप की ‌चपेट में समीप की बस्ती में रहने वाला ढ़ाई वर्षीय मासूम गणेश पुत्र संदीप आ गया। ‌इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकप चालक फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार,  तीन दिन मौसम साफ रहने की संभावना

घटना के बाद स्थानीय लोग और बच्चे के परिजनों में आक्रोश फैल गया और वह सड़क पर उतर आए। उन्होंने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही पिकप में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल हल्द्वानी उमेश मलिक मौके पर पहुचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शाति कराया। इधर इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन: अब दो पुलिसकर्मी और असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24