उत्तराखण्डक्राइमपिथौरागढ़

किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद यहां जा छिपा आरोपी, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पिथौरागढ़ जिले में 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे सर्विलांस की मदद से पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः विधायक ने दो लोगों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, मुकदमा

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि 2 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने कोतवाली में अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी के फरार होने के कारण पुलिस ने एसओजी टीम को भी उसकी तलाश में शामिल किया।

यह भी पढ़ें -  गौशाला में बंधी बछिया से अमानवीय कृत्य करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस की सक्रियता और एसओजी टीम की मेहनत के चलते आरोपी को लखनऊ, बिहार, अमृतसर, करनाल और हरियाणा जैसे कई स्थानों से तलाशने के बाद अंततः खजुराहो (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  भाजपा की हार के बाद इस्तीफों का दौर, महिला मोर्चा की जिला मंत्री ने दिया इस्तीफा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group