उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

नकली दवा कंपनियों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, फर्जी फैक्ट्री को किया सील

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। यहां नकली दवा कंपनियों पर दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरिद्वार रोड में संचालित हो रही इस फैक्ट्री में छापा मारा गया तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से उन्तीस लाख से ज्यादा नकली दवा, कैप्सूल्स, लाखों की मशीनें, करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन फ्रीज किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायपुर पर विक्रम रावत पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी फ्लैट 301 अपेक्स टावर अशोक विहार गुडगांव डिप्टी मैनेजर जगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि सचिन शर्मा प्रोपराईटर एसएस मेडिकोज अमन विहार देहरादून द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी कम्पनी उनके द्वारा  के नाम से जालसाजी, कूटरचना व धोखाधडी कर नकली, मिलावटी दवाइयां बेची जा रही हैं। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के आदेश पर थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव: ये 40 नेता बने कांग्रेस के स्टार प्रचार

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में थाना रायपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त सचिन शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा निवसी अशोका पुरम निकट गोदावरी होटल दिल्ली रोड़ थाना मंगलौर रुड़की हरिद्वार हाल पता अमेजन कालोनी सहस्त्रधारा रोड़ निकट एसआर पैट्रोल पम्प वाली गली नं. 03 रायपुर देहरादून के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो अभियुक्त की अमन विहार में एक मेडिकल शॉप होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सचिन शर्मा व उसके पार्टनर विकास पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम बेड़ाआसा पोस्ट बेड़ाआसा तहसील जानसठ थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उप्र हाल पता अमेजन कालोनी सहस्त्रधारा रोड़ थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को पाल्टेक्निक रोड धर्मकांटा रायपुर के पास से रेंज रोवर गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से वाहन में रखी इन्डोकेप व इन्डोकेप एसआर दवाईयों के 24 डिब्बे कुल 7200 कैप्सूल नकली दवाईयां बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- किशोरी को धमकी दे कर दुष्कर्म कर रहे थे दो युवक, गिरफ्तार

 अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि मकदूमपुर गांव पर उनकी एक फर्जी फैक्ट्री है तथा गोदावरी रूडकी स्थित फ्लैट में उनके द्वारा नकली दवाईयां व उससे सम्बन्धित सामाग्री रखी हुई है, जिसे वह मूल दवाई की कम्पनी के नाम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण की निशानदेही पर मकदुमपुर गांव निकट लकनौंता चौराहा झबरेडा हरिद्वार स्थित फैक्ट्री व अभियुक्त सचिन शर्मा के गोदावरी रूडकी हरिद्वार स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकली दवाईयाँ, नकली दवाईयां बनाने के उपकरण, नकली दवाईयां बनाने के लिये कच्चा माल व अन्य सामाग्री की बरामद की गयी है व मकदूमपुर हरिद्वार में स्थित फैक्ट्री को सील किया गया। अभियुक्त गणों के द्वारा नकली दवाईयाँ की पूर्व में की गयी सप्लाई के सम्बन्ध में भी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24