उत्तराखण्डदेहरादून

स्टंट राइडर हो जाएं सावधान, यातायात पुलिस सादे वस्त्रों में रख रही है आप पर नजर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कुछ दिवस पूर्व यातायात पुलिस देहरादून द्वारा स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध थाना पाटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय स्टंट ड्राइवर मालदेवता तथा रायपुर स्टेडियम रोड में छुट्टी के दिन बाइक राइडिंग करते है जिससे मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों / अन्य वाहन चालकों को असुविधाओ का सामना करना पर रहा है। उक्त के दृष्टिगत रश ड्राइवर एवम् यूट्यूबर को कंट्रोल करने के उद्देश्य से अक्षय कोड़े, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सीपीयू देहरादून को सीपीयू में तैनात कर्मियों को सादे वस्त्रों में मालदेवता तथा महाराणा प्रताप स्टेडियम रोड की तरफ ऐसे स्टंट राइडरों पर कड़ी नजर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

जिस क्रम में आज सीपीयू टीम द्वारा मालदेवता रोड से 02 स्टंट राइडरों को पकड़ कर उनके वाहन सीज कर थाना रायपुर में दाखिल किए गए । गाड़ियों के साथ साथ, उन्ही के कैमरों में कैद स्टंट वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए हे जिसके अवलोकन से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/116 की कार्यवाही कर इन्हें पाबंद भी की जायेगा।

यह भी पढ़ें -  लूट के इरादे से की गई कर्मचारी की हत्या, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24