विद्यार्थियों ने दिखाया प्रकृति के प्रति समर्पण, सतत विकास पर रखे विचार

नैनीताल। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर नैनीताल प्राणी उद्यान के सभागार में निदेशक प्राणी उद्यान / प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी के निर्देशन में क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी.आर. बीजूलाल, वन संरक्षक, दक्षिणी कुमाऊं वृत्त, उत्तराखंड रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्विज प्रतियोगिता से हुआ, जिसे दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में सभी प्रतिभागियों को 10 मिनट की अवधि का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दिया गया। इसके पश्चात् दूसरे चरण में पहले चरण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छह विद्यालयों के छात्रों के मध्य मौखिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
क्विज प्रतियोगिता में लौंग व्यू पब्लिक स्कूल, नैनीताल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर, नैनीताल ने तृतीय स्थान और कुन्दन लाल साह कन्या इंटर कॉलेज ऐशडल, सूखाताल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को अधिकतम पाँच मिनट का समय दिया गया और वे हिंदी या अंग्रेजी भाषा में भाषण प्रस्तुत कर सकते थे। प्रतियोगिता का विषय था “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास”।
भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. ललित तिवारी, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल एवं प्रोफेसर आशीष तिवारी, वानिकी विज्ञान, कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में राफिया रफत (मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर) और आशीष सिंह रावत (लौंग व्यू पब्लिक स्कूल) संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान काव्या (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय) को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान आयुष्मान (लौंग व्यू पब्लिक स्कूल) को मिला। सुनैना, दीक्षा (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय) एवं निषित जैसवाल (बिरला विद्या मंदिर) ने संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि टी.आर. बीजूलाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैव विविधता पृथ्वी की जीवन रेखा है, जिसे संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण, प्लास्टिक के उपयोग में कमी, वन्यजीव संरक्षण तथा जल और ऊर्जा की बचत जैसे छोटे-छोटे कदमों से बड़ा बदलाव लाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ. ललित तिवारी ने जैव विविधता एवं पौधों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी, जबकि प्रोफेसर आशीष तिवारी ने नैनीताल में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे एवं डॉ. रजनी रावत (बोटनिस्ट, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं डी.एस.बी. कैंपस से कुल 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसी कड़ी में हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नारायणनगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विद्यालयों के 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आनंद लाल (वन क्षेत्राधिकारी, नैनीताल प्राणी उद्यान), महेश सिंह बोरा व जगदीश सिंह कोरंगा (वन दरोगा), नितिन मुकेश (वन आरक्षी), आनंद सिंह (सिस्टम एनालिस्ट), विक्रम सिंह मेहरा (फार्मासिस्ट), अनुज कांडपाल (बायोलॉजिस्ट), प्राणी उद्यान के समस्त कर्मचारी एवं भवाली व नगरपालिका वन क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
