उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

सूर्या रोशनी प्लांट में जोरदार धमाका, एक की मौत, फैली दहशत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक बड़े औद्योगिक हादसे की खबर सामने आई है। काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड में गुरुवार सुबह हाइड्रोजन सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। हादसे में एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की सूचना है।

घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। प्लांट के भीतर धमाका होते ही परिसर में भगदड़ मच गई। हादसे के तुरंत बाद कंपनी प्रबंधन ने एहतियातन सभी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी और उन्हें बसों के जरिए फैक्ट्री परिसर से बाहर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की नई तिथि हुई घोषित

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक कर्मचारी के दोनों पैर धमाके में कट गए थे और शरीर गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा मानकों की जांच के लिए विशेषज्ञ टीमों को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें -  गोलियों की गूंज से दहला काठगोदाम स्टेशन! सुरक्षाबलों ने दिखाया दम, आतंकी किए ढेर

प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि धमाके के कारणों और फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सौतेले पिता ने 8 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group