उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

विभागों में अग्निवीरों को प्रदेश सरकार देगी प्राथमिकताः धामी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में सभी विभागों में अग्निवीरों को प्रदेश सरकार प्राथमिकता देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून में आयोजित पौधारोपण के एक कार्यक्रम में यह बात कही। 

 मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर अग्निवीरों के लिए आरक्षण भी तय करेंगे। रविवार सुबह कैनाल रोड से लगते गंगोत्री विहार में एमडीडीए की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम मुख्यमंत्री अपनी मां के साथ पहंचे। कहा कि प्रदेश में हरेला पर पचास लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। 

यह भी पढ़ें -  नशे पर प्रहार- भारी मात्रा में स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर

इसके अलावा भी उन्होंने सरकार के कुछ फैसलों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की माता ने भी एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचन्द अग्रवाल, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा आदि मौजूद रहे।                  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली तैनाती, सीएम धामी ने दी बधाई
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group