देहरादूनराजनीति

जल्द होगा बागेश्वर विधानसभा का उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की अधिसूचना जारी करने की घोषणा।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून, उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा की रिक्त सीट के लिए उपचुनाव हेतु चुनाव आयोग ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस उपचुनाव के लिए 10अगस्त को अधिसूचना जारी होने जा रही है कार्यक्रम के अनुसार 5 सितंबर को मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन से यह सीट रिक्त चली आ रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में तबाही पर तुरंत एक्शन: धामी ने प्रभावित जिलों से ली वर्चुअल जानकारी

दास के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस पर लोगों की नजर टिकी है। सबसे पहला नंबर दास की पत्नी पार्वती दास का हो सकता है। भाजपा दिवंगत नेताओं की पत्नियों को महत्व देती रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा के कद्दावर नेता प्रकाश पंत का है। उनके निधन पर उनकी पत्नी चंद्रा पंत को भाजपा ने टिकट दिया था। इस लिहाज से देखा जाए तो स्व. चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास उनकी उत्तराधिकारी हो सकती हैं। बहुत कुछ उनकी (पार्वती दास) इच्छा पर भी निर्भर रहेगा। बहरहाल दास का उत्तराधिकारी दास के ही परिवार से आने की संभावना जताई जा रही है। दास के पुत्र गौरव दास भी पिता की विरासत संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का साया, अगले पांच दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24