उत्तराखण्डखेलदेहरादून

देश का नाम रोशन करने वाली स्नेह राणा लौटी देहरादून, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा अपने पहले विश्व कप जीत के बाद पहली बार देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं। उनके स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ों और फूलों से स्वागत किया गया। स्नेह राणा सनौला, देहरादून की रहने वाली हैं।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए स्नेह राणा ने कहा कि टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते ही विश्व कप जीत संभव हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुभव शानदार रहा, जिन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया। राज्य स्थापना दिवस पर वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलने की संभावना भी जता सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 840 राजकीय विद्यालय 

स्नेह को लेने एयरपोर्ट पहुंचे उनके बड़े भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा ने बताया कि वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान स्नेह ने काफी मेहनत की थी। चोट के बावजूद उन्होंने भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई और देहरादून व उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव के दौरान कथित किडनैप मामले में सरकार को  दी सख्त चेतावनी

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा,
“स्नेह राणा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर चमकाया है। उनकी सफलता युवाओं और खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा है।”

स्नेह राणा ने सम्मान और प्रोत्साहन राशि के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वह भविष्य में भी देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति का दौरा, नैनीताल जिले में यातायात प्लान में बड़े बदलाव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group