उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देराजनीतिरामनगर

स्मार्ट मीटर विवाद: पूर्व विधायक और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और उनके समर्थकों के खिलाफ विद्युत विभाग की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

शनिवार को चन्द्र लाल अवर अभियन्ता विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला रामनगर नैनीताल द्वारा थाना उपस्थित आकर तहरीर दी गयी कि गुरुवार को शिवलालपुर चुंगी में विभागीय कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा सामान्य विद्युत मापक के स्थान पर स्मार्ट मापक बदलने का कार्य विद्युत विभाग की देख रेख में किया जा रहा था ।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत से टिहरी तक विकास की रफ्तार तेज — सीएम धामी ने दी योजनाओं को हरी झंडी

जिस दौरान रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक रामनगर व उनके समर्थको द्वारा मौके पर पंहुचकर स्मार्ट विद्युत मापकों को लगाये जाने का विरोध करते हुये विभागीय कार्यदायी संस्था के साथ सरकारी कार्य मे बाधा डालकर उनके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट कर, 05 स्मार्ट विद्युत मापको को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा जिस दौरान मौके से ड्रिल मशीन व उसकी दो बैट्रिया गायब हो गई ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन से हाईवे बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आऱ0 नं0 108/25 धारा 221/132/115(2)/352/324(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण मे वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी ।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में आसमान से आफत! अगले 24 घंटे बेहद भारी, संभल जाएं
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group