उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

भीषण हादसाः तीन बाइकों की टक्कर में लगी आग, दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी-चकलुवा मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकलुवा स्थित वन विकास निगम के पास हुआ, जहां तीन बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई और टक्कर के तुरंत बाद वाहनों में आग लग गई।

यह भी पढ़ें -  पत्रकार प्रशांत दीक्षित की स्मृति में मरीजों के बीच मानवता की मिसाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों से चिंगारी निकली और पेट्रोल गिरते ही भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की छापेमारीः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

यह भी पढ़ें -  स्मार्ट मीटर विवाद: पूर्व विधायक और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group