अल्मोड़ा में पुलिस कांस्टेबल की लाश मिलने से सनसनी

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पुलिस के हेड कांस्टेबल का शव बरामद हुआ है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जाता है कि वह हाल ही में उधमसिंह नगर से स्थानांतरित होकर अल्मोड़ा आए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना शनिवार को अल्मोड़ा नगर के लिंक रोड थपलिया के पास उस समय सामने आई जब स्थानीय बच्चे खेलते हुए एक मकान के पीछे की गली में पहुंचे। बच्चों ने वहां एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा और तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। जब लोगों ने व्यक्ति में कोई हलचल नहीं देखी, तो पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की। हेड कांस्टेबल अनिल रावत, ग्राम मेहनार बुंगा (जनपद बागेश्वर) के निवासी थे। वह 2007 बैच के पुलिसकर्मी थे और 23 अप्रैल को ही उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा स्थानांतरित हुए थे।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और हर पहलु पर बारीकी से छानबीन की जा रही है।
