उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों ने जूनियर के साथ कर डाली मारपीट, कॉलेज प्रबंधन की कार्रवाई पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दून बिजनेस स्कूल में सीनियर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्र के साथ मारपीट कर डाली। इस घटना की जानकारी पीड़ित ने वीडियो के माध्यम से दी है। हरकत में आए कॉलेज प्रबंधन ने आरोपियों के साथ ही पीड़ित पर भी कार्रवाई कर दी। इससे गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का यह मामला दो दिन पहले का है। जिसमें रात में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र के साथ रैगिंग करते हुए जमकर मारपीट की। पीड़ित छात्र ने इस संबंध में जब प्रबंधन से शिकायत की, तो कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी छात्रों के साथ-साथ पीड़ित पर भी कार्रवाई कर दी। रैगिंग करने वाले छात्रों को 30 दिन जबकि पीड़ित और उसे बचाने आए छात्रों को भी 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया। इससे गुस्साए छात्रों ने मंगलवार की रात को कॉलेज परिसर में हंगामा किया। छात्रों ने कैंपस में शीशे, गमले तोड़ डाले। इसके अलावा कई जगहों पर लगे बोर्ड और डस्टबिन को भी उखाड़ फेंका।

यह भी पढ़ें -  विधान सभा चुनाव- सोहना में टिकट को लेकर कांग्रेस में उभरी गुटबाजी, असमंजस में आलाकमान

यही नहीं, कैंपस में खड़ी एक गाड़ी को भी पलट दिया। स्थिति को संभालने के लिए रात 11.30 बजे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद भी हंगामा चलता रहा। वहीं, इस मामले में सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि ऐसा मामला हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। दून बिजनेस स्कूल के चैयरमैन मोहित अग्रवाल ने कहा है कि हमारे कॉलेज में कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई है। यह रैगिंग नहीं है। दो छात्रों के गुटों में लड़ाई का मामला है। प्रबंधन ने दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। एक गुट के छात्रों ने रात में कॉलेज में तोड़फोड़ की है, उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निरीक्षण में उजागर हुई डॉक्टर की मनमानी, घर बैठे लग रही थी हाजिरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24