उत्तराखण्डजजमेंटहल्द्वानी

महाशिवरात्रि पर्व पर हल्द्वानी में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, देखें प्लान

ख़बर शेयर करें -

महाशिवरात्रि के मौके पर हल्द्वानी में भारी वाहनों के संचालन को लेकर नैनीताल पुलिस ने एक कड़ा यातायात और डायवर्जन प्लान जारी किया है। 

26 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक, हल्द्वानी शहर से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, आवश्यक सेवाएं जैसे फल, सब्जी, दूध, गैस, और ईंधन जैसी वस्तुओं को ले जाने वाले भारी वाहनों को भी मुख्य मार्गों पर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक चलने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी, गौलापार, चोरगलिया और अन्य प्रमुख चौराहों पर रोका जाएगा ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए और शहर में यात्रा की सुगमता बनी रहे।

साथ ही, भीमताल और भवाली से आने वाले भारी वाहनों को नम्बर 01 बैण्ड और सलड़ी क्षेत्र में पार्क किया जाएगा। गौलापार और चोरगलिया से जाने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां कार खाई में गिरी, तीन लोग घायल

पुलिस ने पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने वाहन की दिशा तय कर लें या कालाढूंगी और रामनगर मार्ग का विकल्प चुनें। नैनीताल पुलिस की मीडिया सेल ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियंत्रण आदेशों का पालन करें और शहर में सुचारू यातायात बनाए रखने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बजट 2025: इन परियोजनाओं के लिए किए बड़े प्रावधान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group