उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

भवाली, भीमताल पार्किंग स्थलों का एसडीएम ने लिया जायजा, सुधार के आदेश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पर्यटन सीजन को देखते हुए नैनीताल प्रशासन सक्रिय हो गया है। आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नैनीताल नवाजिश खलीक ने भवाली, भीमताल और कैंचीधाम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एसडीएम ने भीमताल शटल पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर वहां पर्यटकों और चालकों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर पालिका भीमताल के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल पर जल्द से जल्द पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें -  पुलिस को बड़ी सफलताः नकली नोटों के साथ चार गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ भीमताल झील में संचालित वोट स्टैंड का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध रूप से संचालित वोट स्टैंड को तत्काल हटाया जाए और जिनका पंजीकरण समाप्त हो चुका है, उनका पुनः पंजीकरण कराया जाए। साथ ही, पूर्व में चिन्हित स्टैंड से ही बोटिंग संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

भवाली सैनीटोरियम के निकट स्थित वन चौकी को नए स्थान पर शिफ्ट करने को लेकर भी निर्देश दिए गए। एसडीएम ने वन विभाग और लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि वन चौकी के लिए जल्द से जल्द शेड का निर्माण कार्य पूरा करें।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः टिपर खाई में गिरा, एक की मौत

निरीक्षण के दौरान एसडीएम खलीक ने भवाली बाईपास और निर्माणाधीन मोटर पुल का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) को मैनपावर बढ़ाकर कैंची मेले से पहले पुल का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

भवाली शटल पार्किंग स्थल पर विद्युत व्यवस्था न होने से हो रही समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी नगर पालिका को दिए गए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट्स लगाने पर भी ज़ोर दिया।

यह भी पढ़ें -  अभूतपूर्व विकास कार्यों पर कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जताया आभार

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता दीपक कुमार (PWD भवाली), सिंचाई विभाग के विजेंद्र कुमार, नगर पालिका भवाली के EO सुधीर कुमार, भीमताल से EO उदयवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group