उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

यहां बंद घर में चोरों का धावा, हजारों की नगदी पार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। घर का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों रूपए की नगदी चुरा ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

हरीश सिंह कोरंगा पुत्र प्रेम सिंह कोरंगा निवासी जवाहर ज्योति शिवपुरी दमुआढूंगा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह नवरात्रि में पूजा पाठ के लिए आने पैतृक गांव तेजम जिला पिथौरागढ़ गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी शांति कोरंगा भी 23 अक्टूबर को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पिथौरागढ़ गई हुई थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः प्रशासन से अतिक्रमण से मुक्त कराई नजूल भूमि

इसी दिन रात में दो अज्ञात चोर ताला तोड़ कर उनके घर में घुस गए। चैनल में लगे ताला तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए। जिसके बाद चोर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर शांति कोरंगा अगले दिन हल्द्वानी पहुंच गई और वह खुद भी हल्द्वानी आ गए। हरीश कोरंगा का कहना है कि उसकी पत्नी शांति नगर निगम की बैंणी सेना की सदस्य है। उसने वार्ड 36 से वसूल की गई 36 हजार 110 रूपए की धनराशि गायब थी। हरीश का कहना है वह धनराशि नगर निगम में जमा की जानी थी। पीड़ित ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में ऑपरेशन रोमियो का तगड़ा एक्शन, 206 अराजकतत्व दबोचे गए
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24