उत्तराखण्डनैनीतालमौसमशिक्षाहल्द्वानी

भारी बारिश के बीच नैनीताल जिले में 14 जुलाई को भी बंद रहेंगे स्कूल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पहाड़ से मैदान तक हो रही मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन ने स्कूलों में एक दिन की छुट्टी और बढ़ा दी है। अब 14 जुलाई को भी जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

प्रदेश में मौसम विभाग ने 14 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके आदेश जिलाधिकारी वंदना ने जारी कर दिए हैं। कहा है कि वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों, नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिलाधिकारी वंदना ने जिले में 12वीं कक्षा तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें -  बिजली गिरने और भारी बारिश का खतरा मंडराया, उत्तराखंड में इस दिन तक अलर्ट

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 14 जुलाई को भी जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  जिप्सी-टेंपो की ओवरटेकिंग से पलटी बस, सांसत में पड़ी यात्रियों की जान 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24