फागोत्सव में स्कूली बच्चों और कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव में आज स्वर्गीय नवीन लाल साह की स्मृति में स्कूली बच्चों ने होली के रंगों से सजी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल, सी आर एस टी इंटर कॉलेज, राम मॉन्टेसरी स्कूल ने भाग लिया।
इसके अलावा, अमेरिकन किड्स अकादमी और वृंदावन डांस एवं म्यूजिक अकादमी के बल कलाकारों ने भी होली के रंगों से सजी अपनी कलाकारी से दर्शकों का दिल जीता। बच्चों और कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से होली के पारंपरिक रंगों को जीवंत किया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, राजेश साह, प्रखर साह, मनोज साह, जगदीश बावरी, विमल चौधरी, बिशन सिंह मेहता, राजेंद्र लाल साह और भूवन बिष्ट ने पुरस्कार वितरित किए।
फागोत्सव में पहले स्थान पर मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने कब्जा जमाया, जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और तीसरे स्थान पर राम मॉन्टेसरी स्कूल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित तिवारी, हेमंत बिष्ट, मीनाक्षी कीर्ति और मुकेश जोशी ने किया। सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। निर्णायक के रूप में कैलाश जोशी और बृजमोहन जोशी थे, जबकि हारमोनियम और टेबल पर नवीन बेगाना और संजय कुमार ने संगीत की धारा को प्रस्तुत किया।
इसके अलावा, बल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से होली के गीतों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने “उड़ मिलत मय्या मिल आए”, “आओ होली के दिन”, “कैले बंधी चीर”, “जी राय जागी रहे”, “अखियां पड़त गुलाल”, “मोरी आंखों में डारी गुलाल”, “बुरांश का फूला”, “है है है मोहन गिरधारी”, “है रंग डरूंगी है रंग डरूंगी”, और “मेरे नैनिका तार नवल रसिया” जैसे गीतों के माध्यम से होली के रंगों की बौछार की।
