बारिश से उफनाए शेर नाले में फंसी 108 सेवा, सांसत में पड़ी जिंदगियां, रेस्क्यू
हल्द्वानी। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच हल्द्वानी-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग चोरगलिया के पास शेर नाला उफान पर आ जाने से सितारगंज से हल्द्वानी आ रही 108 सेवा नाले में फंस गई। जिससे पांच जानें मुसीबत में पड़ गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि के समय सितारगंज से एक गर्भवती महिला को 108 आपातकालीन सेवा से हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था। जहां रास्ते में महिला ने 108 सेवा में बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान जल्दी बाजी में 108 सेवा के चालक ने वाहन को उफनाए शेर नाले में उतार दिया। पानी का बहाव तेज होने के चलते वाहन बहने लगा। इससे 108 सेवा में मौजूद मरीजों और उनकी तीमारदारों में चीख-पुकार मच गई।
साथ ही चालक की लापरवाही के चलते पांच लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई। गनीमत रही कि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।