उत्तराखण्डउधमसिंह नगरमौतसुसाइड

‌प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल का कमरे में झूलता मिला शव, सनसनी

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर। शुक्रवार देर रात शहर के नामचीन रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल ने अपने ओमेक्स स्थित आवास में फांसी लगा कर जान दे दी। वह गंगेज सी टावर के फ्लैट नंबर 107 में रहती थीं। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला सका हैं। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे घटना का तब पता लगा जब पायल के पति संयुक्त भारती घर लौटे। ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले संयुक्त भारती पत्नी पायल को पंखे पर झूलता देख चीख पड़े। उनकी चीख सुन पड़ोसी मैके पर पहुंचे।आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पायल भारती के घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। घटना के वक्त पायल की 9 वर्षीय छोटी बेटी घर में सो रही थी, जबकि बड़ी बेटी एनसीसी कैंप में बाहर गई हुई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस पायल के पति और बच्चों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की नई तिथि हुई घोषित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24