उत्तराखण्डदेहरादून

मानसून सत्र की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री धामी का भराड़ीसैण में भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार, 19 जुलाई से शुरू होगा और इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैण पहुंच गए हैं। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

यह भी पढ़ें -  साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश: बेरोजगार युवकों को विदेश भेजकर की गई ठगी

गैरसैंण में विधानसभा सत्र 22 अगस्त तक चलेगा। वहीं, मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे क्षेत्र में यात्रा और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं। खासतौर पर सड़क मार्ग से सरकारी लावा, लश्कर और गैरसैंण तक की यात्रा चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  ‘लौह पुरुष’ के आदर्शों पर चला हल्द्वानी, निकली भव्य एकता रैली

विधानसभा सचिवालय ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी रविवार व सोमवार से गैरसैंण के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा, विधानसभा सचिवालय की एक टीम पहले ही रवाना हो चुकी है, जबकि दूसरी टीम रविवार को प्रस्थान करेगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group