उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी, सरकार ने जारी किया इतने करोड़ का बजट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। धर्मस्व मंत्री और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य सरकार यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है। अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब शामिल हैं। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि यात्रा को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने 12 करोड़ 75 लाख रुपये का बजट जारी किया है।

गौरतलब है कि 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलेंगे, 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट भी खोले जाएंगे। अब तक यमुनोत्री धाम के लिए 2,79,697, गंगोत्री धाम के लिए 2,89,774, केदारनाथ धाम के लिए 5,51,745, बद्रीनाथ धाम के लिए 4,84,480 और हेमकुंड साहिब के लिए 23,494 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक पद पर गजेन्द्र सिंह सौन ने ग्रहण किया कार्यभार 

सतपाल महाराज ने नैनीताल के चौरसा क्षेत्र में स्थित ‘साधना ध्यान उपवन केंद्र’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर आनंद लामा ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने लोगों से इस केंद्र में ध्यान लगाने की अपील करते हुए कहा कि यह केंद्र ध्यान और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। उन्होंने आनंद लामा को बधाई दी और कहा कि इस केंद्र के दूरदराज इलाके में स्थापित होने से लोगों को शांति और सुख का अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: समर्पित शिक्षकों को बिना आवेदन शैलेश मटियानी पुरस्कार देने का निर्णय

सतपाल महाराज ने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे यात्रा पर जाने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच करवा लें और यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यात्रा के सभी पहलुओं की निगरानी रखेगी, ताकि यात्रा सुचारू रूप से चल सके।

आनंद लामा ने बताया कि इस ध्यान उपवन केंद्र से विश्व शांति का संदेश जाएगा और यहां आने वाले सभी श्रद्धालु शांति और सुख का अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई सुंदर स्थान हैं जिन्हें पहचानने की आवश्यकता है, ताकि राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके। ध्यान उपवन केंद्र सभी धर्मों के लिए खुला है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः शासन ने चार अधिकारियों को सौंपे महत्वपूर्ण दायित्व

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group