उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

एसएसपी की हिदायत- त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अभी से पूरी कर लें तैयारी

ख़बर शेयर करें -

 हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कोतवाली हल्द्वानी परिसर में स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन में समस्याओं को जाना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गये।

सम्मेलन में सभी को निर्देशित किया गया कि पुलिस अनुशासित बल है, सभी अनुशासन में ड्यूटी का निर्वहन करें। गोष्ठी में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों/विवेचकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, आगामी होली पर्व एवम आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किए। आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु सभी तैयारी हालत में रहें। निर्वाचन आयोग द्वारा पारित निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें। 

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में खतरे से पहले अलर्ट: उत्तराखंड तैयार कर रहा है नया सुरक्षा कवच

निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव समन्न कराने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों, जिनके द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवाद उत्पन्न कर सकते विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। रात्रि पुलिसिंग, सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि पुलिंसिग को और अधिक मजबूत करें। संदिग्धों वाहनों एवं रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों की चैंकिंग एवं आवश्यक कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें -  भक्ति, संस्कृति और परंपरा का उत्सव: नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव शुरू

आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाय, होली के आड़ में हुडदंग मचाने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाय। होली एवं चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, बिक्री करने वालों पर सतर्क नजर रखते हुए अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाएं और तस्करों की गिरफ्तारी की जाय।

यह भी पढ़ें -  कला, संगीत और अभिनय का अद्भुत संगम बना ‘रुक्मिणी मंगल’
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24