उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

अपराधियों पर नकेल- चोरी के तीन वाहनों के साथ पुलिस ने दबोचे चोर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रहीं हैं। दून पुलिस ने वाहन चोरी की 03 घटनाओं का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी के 02 विक्रम वाहन तथा 01 मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा। पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपाल सिंह पुत्र धूम सिंह निवासी शास्त्रीनगर काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की विगत 25 सितम्बर की रात्रि में उनका विक्रम संख्या यूके14- टीए-0844 को अज्ञात चोर द्वारा शास्त्रीनगर काले की ढाल सुजुकी शो-रूम के पास से चोरी कर लिया हैं। वहीं 26 सितम्बर को अमित पाल पुत्र स्व. पदम प्रसाद निवासी भैरव कालोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश कर 25 सितम्बर की रात्रि में उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर ने उनका विक्रम संख्या यूके 07-टीसी- 0494 चोरी कर लिया है। उधर 26 सितम्बर को पवन कुमार निवासी वीरभद्र ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की 26 सितम्बर को12 से 04 बजे के बीच उनकी मोटर साइकिल पैशन प्रो नम्बर यूके14-ए-5270 को उनके घर के पास से चोरी कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  लापता पूर्व सभासद का खाली मकान में शव मिलने से फैली सनसनी

 चोरी की उक्त घटनाओं के अनावरण के लिये तत्काल थाना ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चोरी की घटनाओं में संलिप्त अजीत राजभर पुत्र स्वर्गीय देवनाथ राजभर निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष, चंद्रशेखर पुत्र मदनलाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 22 वर्ष व मनीष पुत्र दिनेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए तीनों वाहनों 02 विक्रम, 01 मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं, जिनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया था। तीनों अभियुक्त पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से चोरी तथा आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  पूर्व कैबिनेट मंत्री से ईडी की पूछताछ, पाखरो टाइगर रिजर्व से जुड़ा है मामला
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24