उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

युवती के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, यह निकला मामला

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। एक युवती के अपहरण की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। बाद में यह मामला युवती के जीजा द्वारा उसका मोबाईल छीनने का निकला। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत सुदर्शन प्लाजा का है। घटना की बाबत एएसआई एहसान अली ने बताया कि थाना कलियर के गांव नागल की रहने वाली युवती सुदर्शन प्लाजा के एक रैस्टोरेंट में अपने दो दोस्तों के साथ बैठी थी। तभी वहां पर युवती का जीजा पहुंच गया।

यह भी पढ़ें -  शांत वादियों में गूंजे दंगों की यादें, अब सुधार की उम्मीदः अब नए एसएसपी के हाथों नैनीताल की कमान

जीजा ने युवती पर सन्देह जताते हुए उसका मोबाईल छीनने का प्रयास किया। इस बात पर वहां हंगामा हो गया। इसके बाद किसी ने युवती का अपहरण करने की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस द्वारा चारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  ‘लौह पुरुष’ के आदर्शों पर चला हल्द्वानी, निकली भव्य एकता रैली
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24