उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

पुलिस की छापेमारी में इन स्पा सेंटों में मिली खामियां, कर्मचारियों का नहीं मिला सत्यापन, चालान

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। पुलिस को रामनगर क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों में अव्यवस्थाएं मिली हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारी अपना पहचान पत्र तक नहीं दिखा पाए। इतना ही नहीं उनका सत्यापन भी नहीं था। इस पर पुलिस ने इन स्पा सेंटरों के चालान किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल पंकज भटट्  द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मंगलवार (आज) उप निरीक्षक दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से रामनगर क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे दबिशे व चैकिंग की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कार्यशाला में बालिकाओं की सुरक्षा पर हुआ गहन मंथन

इस दौरान रामनगर के आस्थान मॉल में स्थित एन्जल स्पा सेन्टर व अरोमा स्पा सेन्टरों के प्रवेश रजिस्टर में अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई तथा स्पा सेंटरों के कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत नही किए। स्पा सेंटरों के कर्मचारियों का सत्यापन नहीं होने के कारण दोनों स्पा सेन्टरों के धारा 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत पांच-पांच हजार के कोर्ट के चालान किए गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग में दिक्कत, पर्थाडीप में भूस्खलन से हाईवे बाधित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24